Acne causes ,symptoms reason,prevention,,medication 2021
Acne causes ,symptoms reason,prevention,,medication (2020)
हैलो दोस्तों, अगर आप भी मुहासों Acne की
समस्या से जूझ रहे हैं तो ये Article ( लेख ) पूरा पढ़े।
आजकल मुहासों की समस्या एक आम समस्या
हो गयी है । इस्लिये इस पोस्त मैं हम आपको
आपके सारे सावालो के जवाब देंगे. तो चलिये
शुरु करते हैं। (Causes of pimples on face in adults)
इस लेख में आपको हर सवाल का जवाब मिल
जाएगा। जैसे मुहासे क्यों होते हैं, मुहासे होने का क्या कारण है कैसे इन्हें ठीक
करा जाए और भी बहुत कुछ। तो चलिए देखते हैं मुहासे होते क्या हैं।
Acne क्या
है
?(what is acne?)
जब आपके चेहरे पर Pimple (दाने) बार-बार और ज्यादा मात्रा में होने
लगे तो आपको मुहासो की समस्या हो सकती है। Pimple इसलिए होते हैं क्योंकि जो आपके
चेहरे पर छोटे-छोटे छेद होते है वे तेल, बैक्टिरिया ,गंदगी, प्रदूषण, की वजह से
बंद हो जाते हैं और Pimple बन जाते है।
Acne क्यों
होते हैं ?( Causes of Acne )
जब चेहरे के छिद्र बंद हो जाते हैं
तो कुछ धूल मिट्टी के कण जैसे- बैक्टिरीया, Dead Skin, sebum Oil ( oil produced by skin ) आदि
चेहरे पर जमा हो जाते हैं और चेहरे के छिद्रो को बंद कर देते हैं।
जब Oil gland, sebum oil जनरेट
करती है जो कि आपकी त्वचा के लिए Greasing का काम करती है और त्वचा को Soft बनाती है।
अगर इस प्रोसेस में कुछ कमी आ जाए तो Acne होने लगते हैं।
Acne होने के कारण -(Reason of acne or symptoms)
(a) Follical(
चेहरे पर उपस्थित छिद्र ) ज्यादा oil produce करने लगते
हैं।
(b) Dead skin cells blocks your
pores.(Why do pimples form?)
(c) आपके pores बंद
होने से आपका
Oil चेहरे पर ना आ रहा हो तो भी मुहासों की समस्या हो
सकती है।
(d) Hormonal changes.(hormonal acne treatment)
(e) कुछ
दवाईयों को लेने के कारण से भी Acne हो सकते हैं।
(f) High carbs diet लेने
से भी मुहासे हो सकते हैं।(Does masturbation cause acne?)
मुहासों के प्रकार ( Type of Acne or types of pimples) -
(a)
Papules – इनका आकार छोटा व रंग लाल होता है और
इनके अंदर हवा भर जाने से ये मुहासे दिखाई पड़ते हैं।
(b)
Pustules – इनका आकार छोटा व रंग लाल होता है और
इनके अंदर मवाद (
pus ) भरा होता है।
(c)
Nodules – ये ठोस होते हैं और इनका आकार थोड़ा
बड़ा होता है। इनमें दर्द भी होता है। इनकी जड़े ज्यादा गहराई तक नही होती हैं ये
केवल skin के
ऊपरी सतह पर होते हैं।
(d)
Cysts - ये बड़े और skin के
अंदर तक होते हैं। और इनमें दर्द भी होता है और pus भी आता है।
Home Treatment -(how to solve acne problem)
1.
चेहरे को साफ करें और oil और
गंदगी को हटाने वाला साबुन इस्तेमाल करें।
2.
Pimple को फोडें या दबायें नही।
3.
बार-बार फेस को touch ना
करें।
4.
मेकअप
का इस्तेमाल न करें।
5.
बाल धोते समय शैम्पू को चेहरे पर न
लगने दें।
6.
चेहरे को बाहर से आने के बाद ठंडे
पानी से भलीं प्रकार धोएं।
7. Does drinking water help acne? answer is yes.
8.
डॉक्टर को दिखाएं।
दवाईयां -(Medication)(acne treatments)
1.
Benzoyl Peroxide- यह बहुत सी मुंहासों की दवाईयों में
रहता है जो मुहासों को ठीक करने की एक कारगर दवा है। ये मुहासों के बैक्टीरिया को
मार देती है जिससे नये मुहासे निकलने बंद हो जाते है।
2.
Sulphur -एक नेच्युरल तत्व है जो काफी सारे
लोशन, किलिन्जर एवं मास्क में मौजूद होता है।
3.
Resorcinol -यह केमिकल डेड स्किन सेल्स को हटाने
में मदद करता है।
4.
Salicylic Acid -यह काफी सारे साबुन व फेस वॉस में
इस्तेमाल किया जाता है। यह चेहरे के पोर्स को खोलने में सहायक होता है।
How can I remove pimple marks?
मार्केट
में कई तरह की थेरेपिज भी उपलब्ध हैं जिन्हें आप अपने डाक्टर की सलाह पर एप्लाइ कर
सकते हैं। ये ट्रीटमेंट आपको पिंपल्स से निजात दिला सकते है।
ये
थेरेपिज कुछ लेजर लाइट के द्वारा की जाती है जबकि कुछ में केमिकल या रोटेटिंग ब्रश
की सहायता से आपकी डेड स्कीन को रिमूव कर दिया जाता है।
ये सभी
ट्रीटमेंट आप डॉक्टर से कनस्लट के द्वारा कर सकते हैं।
How can I prevent pimples on my face?What food causes pimples?Can stress cause pimples?
If You like the post then subscribe and get notified when we post a new post.Thanks for giving me your precious time.
If you like the post then comment down and tell us how you like that.😀😀
Post a Comment