मोटापा कम करने के घरेलू उपाय( How to Lose Weight )


मोटापा कम करने के घरेलू उपाय( How to Lose Weight )

how to lose belly fat,how to lose belly fat without gym




 आजकल के फैशन के दौर में प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को फैशनेबल दिखाना चाहता है जिससे वह आकर्षक तथा सुंदर दिखे और इस सुंदरता के लिए वह विभिन्न प्रकार के फेंशन द्वारा खुद को attractive भी  बनाता है आज फैशन के इस दौर में जहां सिल्म  ट्रिम का जमाना है वही मोटे लोगों के लिए परेशानी शुरू हो जाती है अपने आप को फैशनेबल एंड attractive दिखाने के लिए आपको अपने शरीर के आकार पर भी ध्यान देना पड़ता है जिसके लिएआपको अपने शरीर का आकार ठीक करना पड़ता है यदि आप मोटे हैं तो आपको फिट होना होगा जिसकी आज हम बात करने वाले हैं मोटापा कैसे कम किया जाए
 सबसे पहले मोटापे के कारणों को जानना   जरूरी है
  •  अधिक कैलोरी वाला भोजन , अधिक भोजन करना, अधिक fast food  के सेवन के कारण
  •  शारीरिक कार्य की कमी 
  •  आनुवांशिकता 
  •  दवाईयाों के दुष्प्रभाव 
  •  तनाव
  •  निद्रा
 मोटापा कम करने के घरेलू उपाय

1. शहद और नींबू-

 रोजाना सुवह उठकर शोच आदि से निव्रत होकर एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद तथा एक नींबू का रस मिलाकर रोजाना उसका सेवन करे। इसका प्रयोग रोजाना करे जो आपके मोटापे(burn fat)  को कम करने में कारगर होगा।


शहद और नींबू- ,शहद और नींबू के नुकसान, शहद और नींबू के फायदे ,शहद और नींबू, शहद और नींबू का उपयोग ,शहद और नींबू लगाने के फायदे ,शहद और नींबू पीने के फायदे, शहद और नींबू का फेस पैक ,शहद और नींबू पानी के फायदे ,shahad aur nimbu ,shahad aur nimbu pani, हल्दी शहद और नींबू के फायदे ,शहद और नींबू लगाने के फायदे ,चेहरे पर शहद नींबू के फायदे ,शहद और नींबू के चेहरे पर फायदे ,शहद और नींबू के फायदे बताएं ,शहद और नींबू से क्या होता है शहद और नींबू से, नींबू पानी और शहद के नुकसान ,गर्म पानी नींबू और शहद के नुकसान, नींबू और शहद पीने के नुकसान ,नींबू और शहद के फायदे और नुकसान ,shahad aur nimbu ke nuksan ,nimbu shahad ke nuksan, shahad nimbu ke nuksan ,nimbu aur shahad ke nuksan ,शहद और नींबू के फायदे बताइए, शहद और नींबू पानी पीने के फायदे ,शहद नींबू पानी के फायदे ,गर्म पानी में नींबू और शहद के फायदे ,nimbu shahad ke fayde for skin, shahad aur nimbu ke fayde ,shahad aur nimbu ke fayde for face ,shahad aur nimbu lagane ke fayde, nimbu shahad ke fayde, शहद और नींबू का फायदा ,nimbu aur shahad ke fayde ,



2. पानी-

 प्रतिदिन लगभग 4-5 लीटर पानी अवश्य पीयें जिससे आप को भूख कम लगेगी तथा अधिक खाना की भी समस्या नही होगी अतः दिन में कई बार पानी का सेवन करें क्योकि पानी कैलोरी को बर्न करने में मदद करता है तथा पाचन क्रिया को मजबूत और शरीर की आंतरिक सफाई करता है तथा body को hydrate रखता है और शरीर के वजन को नियंत्रित करता है । 

water,water cycle, watermelon, water cooler ,water purifier, watercolor painting, water pollution, water bottle, water apple, water animals ,water animals name ,water at room temperature is a liquid ,water act, water authority, water animals name in,english ,water after ,watermelon ,water bill, water bed ,water bodies, water borne diseases, water birds, water bill noida, water background ,water cooler price ,watercolor

Buy High Quality Advertising
3. सौफ-

 सौफ भी वजन घटाने में सहायक होता है । सौफ फाइबर युक्त तथा एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है । जो भूख को नियंत्रित कर वजन घटाने में सहयोग करती है 

 एक गिलास पाना में दो चम्मच सौफ डालकर रात भर छोड़ दें और सुबह खाली पेट पिएं।


सौफ,  सौंफ, सौंफ in english, सौंफ मंडी भाव 2020, सौंफ इन हिंदी ,सौंफ रेट ,सौंफ इन प्रेगनेंसी, सौंफ की खेती, सौंफ का पर्यायवाची, सौंफ ark ,benefits of सौंफ in hindi, what is सौंफ called in english digel सौंफ, सौंफ rajiv dixit, सौंफ english word, सौंफ english name, सौंफ english ,सौंफ english meaning ,सौंफ इन english, सौंफ का english word, सौंफ ka english name, सौंफ ke fayde ,सौंफ in gujarati, सौंफ means gujarati



Buy High Quality Advertising
4. ग्रीन टी-

 ग्रीन टी वजन कम करने के साथ- साथ वजन को नियंत्रित करने का भी काम करती है। ग्रीन टी कैटेचिन व कैफिन से समृद्ध होती है जो मोटापा(belly fat burn) कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। 

एक कप गर्म पानी में एक चम्मच ग्रीन टी मिलाये व 5-7 मिनट तक उबाले व चाये छान ले व एक चम्मच शहद मिलाकर पियें।


Greentea  ,green tea ,greenteapress ,green tea benefits, green tea price, greentea peng ,greenteaneko, greenteapress think stats, green tea plant, green tea at night ,green tea app, green tea advantages ,green tea amazon ,green tea after workout ,green tea and lemon ,green tea and honey ,green tea asheville ,green tea bag, green tea brand ,green tea before bed ,green tea box, green tea benefits for hair, green tea bottle ,green tea bts ,green tea calories ,green tea cost, green tea company, green tea cream ,green tea cake ,green tea cups ,green tea cookies, green tea chinese, green tea during pregnancy ,green tea diet, green tea drink ,green tea design, green tea detox ,green tea dessert ,green tea dacula ,green tea donut, green tea extract, green tea esthetics eye patches ,green tea effects, green tea emoji ,green tea egcg, green tea essence ,green tea everyday ,green tea enema


Buy High Quality Advertising
5. खीरा-

 खीरा जिसे हम सलाद के रुप में खाते हैं यह भी वजन घटाने में सहायक होता है इसमें पानी की मात्रा अधिक लगभग(90%)  तथा कैलोरी न के बराबर होती है यह आपके शरीर से टॉक्सिन्स को भी बाहर निकालता है तथा वजन घटाने के साथ-साथ त्वचा पर चमक लाता है।

 खीरे  को काट कर उसमें नींबू का रस मिलाकर चाट मसाला मिलाकर खाने से यह टेस्टी भी लगता है तथा भूख भी शांत होती है।




  
 अतः इन कुछ घरेलू उपायों से आप अपने अतिरिक्त मोटापे को कम कर सकते हैं तथा सभी आसानी से आपके रसोईघर में उपलब्ध भी हो जायेगें । 

 हमारी समस्या के सभी उपाये हमारे आसपास ही होते है जरूरत है तो उन उपायो को ढूढ़ने की तथा उन पर दृढ़ता से अम्ल करने की जो अवश्य ही सहायक व कारगर साबित होगें । 

If you like my blog you can follow my blogs.Thanks for Watching.

Follow for more blogs on fitness______

You Can follow my YouTube channel for art work.




Buy High Quality Advertising

1 comment:

Powered by Blogger.